= Corona Virus | SsDevrajCorona Virus ~ SsDevraj

Corona Virus

Corona Virus -
अधिकांश वाइरस मांसाहारी पशुओं, पक्षियों और मांसाहारी भोजन करने से फैलता है। दुनिया में आजतक जितने भी वाइरस आजतक फैले है सबका एकमात्र कारण है मांसाहारी भोजन।





कोरोना वायरस से आयुर्वेद प्रेमियों को घबराने की जरूरत नहीं है। शुद्ध सात्विक आहार विहार का पालन करे। गिलोय और तुलसी का नियमित सेवन करें। यही दोनों औषध किसी भी तरह के respiratory infection से बचाने के लिए पर्याप्त है। याद रखे किसी भी वायरस को नष्ट नहीं किया जा सकता है। लेकिन स्वयं का प्रतिरोधक तंत्र इतना मजबूत कर सकते हैं कि यह वायरस हानि ना कर सके। इस काम के लिए गिलोय और तुलसी पर्याप्त हैं। गिलोय की 6 - 7 इंच लंबे तने को चबाते हुए रस निगल लें। तुलसी की पत्तियों को पीसकर शुद्ध शहद मिलाकर चाट लें।  एक दो काली मिर्च मिला लें। इतने से ही इम्यून सिस्टम बे‍हतर होने लगेगा।

यदि किसी को गिलोय को चबाना चूसना तुलसी की पत्तियों को पीसना सिरदर्दी का काम लगता है तो बाजार से नामी गिरामी फार्मेसी की तुलसी घनवटी और गिलोय सत्व ले आये । दो गोली तुलसी घनवटी की चबाकर ऊपर से एक ग्राम गिलोय सत्व मिला हुआ शहद चाट लें। बस हो गया काम कोरोना ही नहीं किसी भी प्रकार के वायरस के प्रति अभेद्द्य सुरक्षा कवच इन दोनों के सेवन से मिल जाता है। साथ ही मांसाहार से बचें तथा भोजन से पूर्व हाथों को गर्म पानी तथा साबुन अथवा राख से अच्छी तरीके से साफ करें। सर्दी तथा जुकाम से संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। खांसते तथा छीकते वक्त मुंह तथा नाक पर कपड़ा अथवा टिशु पेपर का इस्तेमाल करें। चीन की यात्रा से बचें तथा चीन द्वारा निर्मित किसी भी खाद्य पदार्थ को लेने से परहेज करें।
शाकाहारी भोजन ही इस दौरान सर्वोत्तम है इसलिए शाकाहारी भोजन का ही प्रयोग करें।

There is only one thing you need to understand about how a Corona virus spreads.
So if you see someone who is visibly coughing, Sneezing or Sick, you can choose to.
The virus spreads from a sick person when their droplets get into your eyes, nose, mouth of a Healthy person.

(1). Keep your distance 2 mtr to 0.5 mtr will keep you  safe from large droplets.
(2) Give them a mask. They can cough/sneeze into it and protect everyone else nearby.

Hence No Meat No Corona Virus is the best Slogan.

Preventive Measures -

(A). Wash hand with soap and water or alcohol based hand rub.
(B). Cover nose and mouth when coughing & sneezing with tissues or flexed elbow.
(C). Avoid close contact with anyone with flu-like symptoms.
(D). Thoroughly cooked meat & eggs.
(E). Avoid unprotected contact with live wild or farm animals.
(F). Wear disposable face mask if in public places or if with flu like symptoms.


Dr. Tasuko Honjo, a Japanese Physician, Scientist and Immunologist, got Nobel Prize in Medicine in 2018. Dr. Honjo said in a interview that Corona a Natural virus. If Corona virus is a natural virus then it will not affected the entire world. Any virus can not survives in all climatic conditions and weather.

As per my 40 years of research on animals and virus, I can say that Corona virus is not natural at all. Corona virus is manufactured in Wuhan Laboratory of China and this virus is completely artificial. I have worked 4 years in Wuhan laboratory of China. I have tried to contact with the lab technicians of Wuhan but their phones are dead. That means all these lab technicians are no more or dead now.






Previous
Next Post »